कारो के कांच तोड़ नकदी, जेवरात चुराने वाले ने उदयपुर में 2 और वारदाते कबुली

 कारो के कांच तोड़ नकदी, जेवरात चुराने वाले ने उदयपुर में 2 और वारदाते कबुली

जयपुर में पिछले दो तीन सालो में 30-35 वारदाते करना भी स्वीकारा

सड़क किनारे खड़ी कारो के कांच तोड़ अंदर रखे रूपये, गहने और मोबाइल चुराने वाले शातिर अभियुक्त ने उदयपुर में 2 और वारदाते करना कबुल किया है है, साथ ही जयपुर में पिछले दो-तीन सालो में लगभग 30-35 वारदातों को अंजाम दिया है.

हाथीपोल थाना पुलिस ने नागौर हाल जयपुर निवासी अभियुक्त भवानी शंकर नायक उर्फ़ संजय को युआईटी पुलिया के पास एक कार के शीशे तोड़ 45 हज़ार रूपये नकद चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में अभियुक्त ने उदयपुर में दो और वारदाते करना स्वीकार जिसमे दुधतलाई क्षेत्र में खडी कार का कांच तोड उसमे रखे लेडीज पर्स में से 4-5 हजार रुपये, एक सोने का मंगलसुत्र व एक सोने की अगुंठी को चुराना, व सुखाडिया सर्कल क्षेत्र से कार के कांच तोड लेडीज पर्स चोरी करना कबुल किया है।  

अभियुक्त ने जयपुर में पिछले दो तीन वर्षो में अपने साथियों (1) लोकेश उर्फ बबलु बलाई पिता महिपाल निवासी थोई, सीकर, हाल श्रीराम टीला राजीव नगर कच्ची बस्ती, भट्टा बस्ती, जयपुर, (2) अजय उर्फ पप्पु उर्फ पिटु पिता रामजी लाल निवासी श्रीराम टीला राजीव नगर कच्ची बस्ती, भट्टा बस्ती, जयपुर, हाल अहमदाबाद गुजरात के साथ मिलकर 30-35 वारदाते की है.

यह लोग जयपुर के अलग-अलग क्षेत्र करधनी, झोटवाडा, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा, चैपडा गाडर्न, हरमाडा, विश्वकमार भटटा बस्ती आदि जगहो पर इसी तरह कारो में से चोरियां कर चुके है.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तो द्वारा कार के कांच तोड चुराये गये सामान में यदि मोबाईल फोन मिलता तो वे उसे रास्ते में फेकदेते थे, ताकि वारदात के बाद पकडे नही जाएँ  

पुलिस टीमः-हेड कांस्टेबल शिवराम सिहं, कांस्टेबल विनोद गुर्जर व धर्मपाल

Related post