रेस्टोरेंट संचालक पर तलवार से हमला करने वाले आरोपी हिस्‍ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

 रेस्टोरेंट संचालक पर तलवार से हमला करने वाले आरोपी हिस्‍ट्रीशीटर सहित तीन गिरफ्तार

हाथीपोल पुलिस ने चेतक सर्किल स्थित एक रेस्टोरेंट के संचालक पर तलवार हमला करने के मामले में हिस्‍ट्रीशीटर सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

हाथीपोल पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर को प्रार्थी शादान खान द्वारा रिपोर्ट पेश की गई थी. जिसमे उसने बताया कि उसका बताया वह चेतक सर्कल पर पंजाबी बाईट्स रेस्‍टोरेन्‍ट के बाहर खड़ा था. तभी वहां एक कार आई जिसने रेस्टोरेंट में आये कस्‍टमर की खडी हुई गाडी को टक्‍कर मार दी.

कार में से दो लोग थे जिनसे टक्कर मारने को लेकर बहस हुई तो वे गाली गलोच कर चले गए. पर फिर रात 11 बजे वे दोनों अपने कुछ साथियों को लेकर आये और रेस्टोरेंट संचालक इमितियाज़ एवं अन्य रेहान अली पर हमला कर दिया. जिसमे इमितियाज़ के गंभीर घायल होने पर हमलावर भाग गए.

घटना की गम्‍भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए. जिस पर अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व डीएसपी चांदमल सिगांरिया के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. 

गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में आरोपी घंटाघर निवासी माजिद उर्फ मच्‍छी, सिलटवाड़ी वाड़ी निवासी तोसिफ उर्फ मोटा, बिच्छू घाटी निवासी शोएब अली उर्फ लक्‍का को दिल्ली भागते हुये को रास्ते में नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया । 

आरोपी माजिद उर्फ मच्‍छी के खिलाफ शहर के विभिन्‍न थानो में मारपीट, हत्‍या का प्रयास, आर्म्स एक्‍ट, अवैध पिस्‍टल, जैसे गम्‍भीर प्रवृति के 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हो न्‍यायालय ने विचाराधीन है.

आरोपी घटांघर का हिस्‍ट्रीशीटर है और तोसिफ उर्फ मोटा के खिलाफ शहर के विभिन्‍न थानो में मारपीट, सट्टा जैसे गम्‍भीर प्रवृति के 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज हो न्‍यायालय में विचाराधीन है.

Related post