एम बी हॉस्पिटल से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 7 मोटरसाइकिलें बरामद
हाथीपोल थाना पुलिस ने शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 2 शातिर आरोपीयो को गिरफ्तार किया है, बदमाशो से चोरी की 6 मोटरसाइकिले भी बरामद की गई.
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि 30 जून को हॉस्पिटल परिसर से एक मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी जिसका प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया.
पुलिस टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में फरहान कुरैशी उर्फ फैसल निवासी अंजुमन चौक व सैजान हुसैन उर्फ सुजल निवासी खेरादीवाडा को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाईकिल बरामद की गई।
आरोपियों द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिलो को चलाने के लिये रात्रि में खेरादीवाडा व शहर के अन्य स्थानो पर खडे दुपहिया वाहनांे से पेट्रोल चोरी करने की वारदाते भी कबुल की हैं। अभियुक्तों से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, शम्भु सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल शिवराम, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल(विशेष भूमिका), हेमेन्द्र सिंह (विशेष भूमिका), भंवरलाल, शैलेश, भवानी शंकर, लोकेश रायकवाल साईबर सैल.