फर्जी भूमि मालिक व गवाह बन रजिस्ट्री करवाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर. हाथीपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फर्जी भूमि मालिक व गवाह बन रजिस्ट्री करवाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि 5 जून को सवा निवासी धोल की पाटी, डाकन कोटडा ने थाने में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि उसके स्वामित्व व खातेदारी की कृषि भूमि राजस्व ग्राम धोल की पाटी, डाकन कोटडा में स्थित है।
जिसकी श्यामदास वैरागी निवासी भोइयो की पचोली द्वारा मेरे नाम का फर्जी दस्तावेज उपयोग कर रजिस्ट्री कार्यालय में फर्जी गवाह से पहचान करा मेरी जमीन को विक्रय कर दिया गया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। हाथीपोल थाना ने जांच कर आरोपी श्यामदास वैरागी निवासी भोइयो की पंचोली और गवाह प्रेम शंकर पूर्बिया निवासी पुर्बियों का मोहल्ला, कलडवास को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान के न्यायालय में पेश कर जेसी कराया गया।