चोरी की 5 मोटरसाइकिले बरामद, 1 गिरफ्तार
हाथीपोल थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी मे मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है, प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त से उसके द्वारा चुराई हुई 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गई, पुलिस को उम्मीद है की दू पहिया वाहन चोरी की और भी वारदाते खुल सकती है.
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि प्रार्थी द्वारा उसकी मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र से चोरी होने की सूचना पर टीम ने अनुसनधान शुरू किया और आसूचना के आधार पर अभियुक्त सुरेश पिता धर्मा दामा निवासी नला, नाई को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में अभियुक्त ने प्रकरण की मोटरसाइकिल चोरी करने के अलावा उदयपुर शहर एवं एम.बी.जी.एच. हाॅस्पीटल से और कई दुपहीया वाहन चोरी करना बताया।
अभियुक्त से कुल 5 मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी से पुछताछ जारी है जिससे और भी कई वारदाते खुलने की संभावना है
टीम सदस्यः- योगेश चौहान थानाधिकारी, हिम्मतसिंह स.उ.नि., शंभुसिह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल शिवराम, कांस्टेबल कमलेश कुमार, धर्मपाल, रमेश कुमार, नकुल