अपने आपको सीबीआई अफसर बता सर्किट हाउस में रुकने वाले अभियुक्त सहित 4 गिरफ्तार

 अपने आपको  सीबीआई अफसर बता सर्किट हाउस में रुकने वाले अभियुक्त सहित 4 गिरफ्तार

उदयपुर सर्किट हाउस में अपने आप को सीबीआई अफसर बता कर रुकने वाले शातिर अभियुक्त एवं उसके तीन साथियों को हाथीपोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने अपने आपको (फर्जी) सीबीआई में आईपीएस अफसर बता कमरा बुक करवा दिया था.

पकडे गए अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार साहू (25) निवासी हाजीपुर तहसील बानसूर जिला कोटपुतली, इन्द्रज सैनी (23) निवासी वैशाली नगर जयपुर, अमित कुमार (24) गाँव पावटा जिला कोटपुतली और सत्यनारायण कनोलिया (47) गाँव चिमनपुरा जिला कोटपुतली के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि फतहसागर स्थित उदयपुर सर्किट हाउस के मेनेजर नरेश वर्मा ने चार व्यक्तियों के सर्किट हाउस में कमरा बुक करवाने पर संदेह हुआ और हाथीपोल पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम ने तुरंत सर्किट हाउस पहुँच संदिग्ध चारो से पूछताछ की तो मुख्य आरोपी ने सीबीआई का आई कार्ड बताया और अपने आपको बांद्रा मुंबई ऑफिस में कार्यरत बताया जिसकी पुष्टि करने पर आईडी फर्जी/झाली पाया गया.

प्रमभिक पूछताछ में अभियुक्त ने सिर्फ रौब रुतबा दिखाने के लिए फर्जी तरीके से सर्किट हाउस में रुकना बताया हालाँकि इस गंभीर अपराध के पीछे और क्या वजह हो सकती है पुलिस इसकी जांच कर रही है.     

Related post