उदयपुरवाले.कॉम का इंट्रोडक्शन

उदयपुरवाले.कॉम में आपका स्वागत है ! और आभार आपका कि आपने हमारे बारे में जानने की जिज्ञासा रखी.

जैसा कि यह नाम उदयपुर वाले, उदयपुर शहर के निवासियों को संबोधित करता है, ठीक इसी नाम को वर्णित करती है यह वेबसाइट. हमारे छोटे से खुबसूरत शहर के लोग भी उतने ही शानदार है जितना शानदार यह शहर है.

हम हर वो खबर, हर वो कहानी, जानकारी, तथ्य और पहलु जो उदयपुरवालो के जीवन को प्रभावित कर सकते है को Udaipurwale.com के ज़रिये आप तक पहुँचाने की कोशिश करते है.

आपको यहाँ हर दिन की घटना दुर्घटना, शहरी विकास से जुड़ी समस्या और समाधान, व्यवसाय और हमारे उदयपुर वालो की उपलब्धियां आदि पढ़ने मिलेगी.

तो यह रही इस वेबसाइट की बात.

अब क्यूंकि हम ठहरे उदयपुर वाले, तो ये जाने बिना तो जानकारी ही अधूरी रह जाएगी कि Udaipurwale.com के पीछे लोग कौन है?

तो यह भी बताते चले 

कि Udaipurwale फेसबुक पर एक ग्रुप से 2015 में शुरू किया गया जिसमे 174,000 लोग जुड़े हुए है. 

इसके संस्थापक ज़हीर अब्बास है जो की एक पत्रकार, सोशल मीडिया एक्सपर्ट और Udaipurwale के एडमिन है.

इस वेबसाइट पर कई लोगो का योगदान है जिसमे लोकल जर्नलिस्ट, वेब डेव्लपर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट है.

अब इससे ज्यादा जानने की जिज्ञासा हो तो कृपया ईमेल से संपर्क करे.

udaipurwale[at]gmail[dot]com

धन्यवाद !

आते रहियेगा – पढ़ते रहियेगा

www.udaipurwale.com

by Z One Network