अवैध देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार
हाथीपोल थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक, विकास शर्मा द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत मंजीत सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर के सुपरविजन में हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चोहान मय टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया.
एसएचओ योगेश चौहान ने बताया कि टीम द्वारा आसूचना के आधार पर झरिया मार्ग, हाथीपोल से एक व्यक्ति नदीम मोहम्मद शेख पिता लाल मोहम्मद शेख निवासी सोदागर हाउस के पीछे वाली गली, प्रतापनगर, उदयपुर को अवैध पिस्टल के साथ बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ में अभियुक्त ने पिस्टल चेम्बुर, मुम्बई से किसी बदमाश से खरीदना बताया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- योगेश चोहान थानाधिकारी, हाथीपोल, हिम्मत सिंह स.उ.नि., कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, हेमेन्द्र सिंह