उदयपुर ज़िले में महिला के साथ हुई ज्यादती, निर्वस्त्र कर पीटा विडियो बनाया, 4 गिरफ्तार

 उदयपुर ज़िले में महिला के साथ हुई ज्यादती, निर्वस्त्र कर पीटा विडियो बनाया, 4 गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले के बेकरिया थाना क्षेत्र के देवला कस्बे में एक महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य अभियुक्ता उसकी भाभी व भाई को गिरफतार किया है.

जानकारी के अनुसार घटना 29 जुलाई की है, पीड़ित विधवा महिला के साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र कर विडियो बना वायरल किया गया. पीडिता द्वारा कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई पर जब पुलिस को घटना का पता चला तो स्वयं सज्ञान लेते हुए पिडीता की तलाश की गई एवं उसके घर पहुंच कर पिडीता से काउन्सलिंग कर रिपोर्ट प्राप्त की. 

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा मौके पर पहंुच पिडीता को त्वरित मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई व अन्य सहायता हेतु उदयपुर लाया गया। घटनास्थल देखा जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर पिडीता को हर सम्भव सहायता पुलिस व प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है।

उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मुकेश कुमार थानाधिकारी बेकरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर अभियुक्तो की तलाश की गई। मामले में लिप्त मुख्य अभियुक्ता व उसकी भाभी व उसके 2 भाईयो को थाना नाना जिला पाली क्षेत्र मे तलाश कर डिटेन किया गया।

Related post