4.900 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर. बेकरिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करते हुए 4.900 किया गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी प्रभु सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के आदेश आगामी विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर
अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी एवं भण्डारण व परिवहन के विरुद्ध अधिकाधिक कार्यवाही किए जाने की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाडा पर्वतसिंह आरपीएस वृत्ताधिकारी कोटडा रामेश्वरलाल आरपीएस के
सुपरविजन में थाना टीम ने सोमवार को मालवीया मेरपुर रोड पर दोराने गश्त एक व्यक्ति मेरपूर निवासी बाबुराम गरासिया को अवैध रूप से 4.900 किलो गांजा कट्टे मे भर लाते हुए को पकड़ गांजा बरामद किया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया.
बाबुराम से पुछताछ की जा रही है. गांजा कहा से लाने व किसे पहुचाने आदि तस्करी की घटना मे संलिप्त अन्य लोगो के बारे मे भी पुछताछ की जा रही है। प्रकरण कर अग्रीम अनुसंधान दलपत सिंह थानाधिकारी थाना माण्डवा को सुपुर्द किया गया है।