2 माह से फरार लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूट की राशि बरामद
उदयपुर. बेकरिया थाना पुलिस ने 2 माह से फरार लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूट की राशि को बरामद भी किया है. थानाधिकारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के आदेष आगामी विधान सभा के चुनाव के मध्यनजर वांछित व फरार
अपराधियों की धरपकड कार्यवाही अधिकाधिक किए जाने की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा पर्वतसिंहं, वृताधिकारी कोटडा रामेश्वरलाल आरपीएस के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। टीम ने दो माह से फरार लूट के आरोपी
बेकरिया निवासी बाबू गरासिया और रमेश गरासिया को गिरफ्तार किया। उक्त दोनो आरोपी पूर्व के आपराधिक प्रवृति के होकर थाना बेकरिया के हिस्ट्रीषीटर शंकर गरासिया के लडके है। लूट की घटना के बाद से ही जैसलमेर में पत्थर घडाई के काम पर फरारी काट रहे थे।