तस्करों ने किया पुलिस पर फायर, 25 लाख का अफीम डोडा चुरा जब्त
उदयपुर ज़िले की बेकरिया थाना पुलिस ने तस्करी कर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अफीम डोडा चुरा बरामद किया है जिसका बाज़ार मूल्य 25 लाख रूपये बताया जा रहा है.
तस्करों का पीछा करने के दौरान बदमाशो ने पुलिस पर फायर भी किया जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायर कर डोडा भर के ले जाई जा रही पिकअप जब्त कर दी है, हालाँकि अँधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठा तस्कर भाग निकले.
जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार एवं टीम को 27 सितम्बर रात 11.30 पर थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बर का पिक अप उदयपुर से पिण्डवाडा की तरफ आता दिखा. जिसको संदिग्ध लगने पर जब रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने पिकअप को यूटर्न कर भागने लगा.
पुलिस टीम ने पीछा करते हुए टायर ब्रेकर स्टीक फेंकी जिससे गाडी पंचर हो गयी परन्तु गाडी पंचर होने के बावजुद भी पिकअप चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले जाने लगा जिसपर टीम द्वारा पीछा किया गया तो पिकअप को सिरवल कट से भीमाना रोड पर ले जाकर करीबन 1 किलोमीटर अंदर चढाई पर रोक दिया।
पुलिस टीम द्वारा पिकअप के निकट पहुंचने पर उसमे सवार 2 व्यक्ति नीचे उतरे उनमे से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर दो फायर किये। जिस पर थानाधिकारी बेकरिया द्वारा स्वयं व टीम का बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही में 3 राउंड फायर किए गए। जिस पर पिकअप सवार दोनो व्यक्ति भागकर रोड के किनारे झाडियों में घने जंगल व अंधेरे का फायदा उठा कर जंगल में औझल हो गये ।
पुलिस टीम द्वारा पिक अप की तलाशी ली गई तो अफीम डोडा चूरा पाया गया व फायरिंग स्थल से संदिग्ध तस्करों द्वारा फायर किये गये दो खाली केस व एक जिन्दा कारतुस को बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि कुल 45 कट्टे डोडा चुरा का वजन 971.970 किलोग्राम पाया गया। जिस पर एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के प्रावधानो के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई.
टीम सदस्यः- मुकेश कुमार थानाधिकारी बेकरिया, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, कानापुरी, विशनाराम, रामकुमार सिंह, कुलदीप सिंह, रमेश कुमार