हाईवे पर वाहनों पर पत्थर फेंकने के 7 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. बेकरियां पुलिस ने पिंडवाड़ा हाईवे पर चलने वाले वाहनों पर पत्थर फेंकने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव द्वारा सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की
धरपकड के लिए अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत रामेश्वरलाल वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में बेकरिया मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से गोगुन्दा पिण्डवाडा फोरलेन पर लोहारचा व क्यारी
के आस-पास शाम और देर रात में आने जाने वाले वाहनों पर पहाडों से पेड़ों की आड़ में छुपकर पत्थर फेंक वाहनो को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को नाबालिक लडको को सह दे वारदात को अंजाम दिया जा रहा था.
इस मामले में बेकरिया के शिवड़िया निवासी हुरमाराम, जगाराम, टिपाराम, दौलाराम, मोहनराम, जगाराम और चतराराम को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही जारी है.