दो भाइयों के परिवार में मारपीट में मौत, हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
उदयपुर. जमीन विवाद मामले में दो भाइयों के परिवार में मारपीट के बाद मौत होने पर बेकरिया पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को डिटेन किया है. बेकारिया थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि 30 अगस्त को शाम को जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के पुत्रो के बीच हुए जानलेवा हमले की घटना हुई थी.
बेरहमी के साथ मारपीट कर घायल होने पर घायलों को सीएचसी बेकरिया भेजा जहां से एमबीजीएच होस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान घायल 18 साल के मुकेश की गंभीर चोटे लगी होने से मृत्यु हो गई. घटना को लेकर घायल रतनलाल आरोपी हितेष, मदन, श्रवण, चूना, रेषमा, शैतान, जगा, गुटखा, माना सहित एक दर्जन आरोपियो के खिलाफ घात लगाकर जानलेवा हमला कर मारपीट कर हत्या के आरोपो के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया।
घटना के मुख्य आरोपियो में से हितेष, रेशमाराम को गिरफ्तार किया. मामले में एक नाबालिग होने से डिटेन किया. नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह में जमा कराया गया व आरोपी हितेश व रेशमा को न्यायालय के आदेश पर दो दिन कि रिमांड पर लिया. पूछताछ में सामने आया कि दोनो पक्ष एक ही परिवार के सगे भाइयो की संताने है.
जिनके बीच दो तीन साल से जमीन विवाद को लेकर द्वेषता रही है दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे के विरूध्द पूर्व में झगडे व मारपीट के आरोपो के मुकदमे दर्ज कराये है. करीब डेढ दो महिने पहले ही थाना बेकरिया पुलिस द्वारा दोनो पक्षो को शांति व्यवस्था रखने हेतू पाबंद भी कराए गए थे.