बाइक से स्टंट करता युवक गिरफ्तार
उदयपुर. सविना थाना पुलिस ने बाइक स्टंट करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव द्वारा पावर बाइक से स्टंट करने वाले स्टंटबाजो के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही तथा धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके तहत अनन्त कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन में सवीना मय टीम द्वारा आसूचना के आधार पर सवीना कच्ची बस्ती में एक युवक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया युवक सविना पथिक नगर निवासी विजय को गिरफ्तार किया है.
युवक को स्टंट करते हुए रोका गया व रोककर समझाईश की गई मगर युवक फिर भी नही माना. जिस पर उक्त लडके को धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया व पावर बाइक केटीएम को एमवी एक्ट के तहत डिटेन किया गया।