अवैध देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

 अवैध देशी पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल जिन्दा कारतुस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी फूलचद टेलर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना टीम द्वारा सेक्टर 9 से 100 फिट रोड लालमगरी की तरफ जाने वाली रोड पर गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को डीटेन कर पूछताछ की, जिसके पास एक देस्शी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान विजय बोराणा उम्र 23 वर्ष पता बृहमपोल राधेश्याम जी की गली थाना अम्बामाता के रूप में हुई है.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है

कार्यवाही करने वाली टीम:- फूलचद टेलर थानाधिकारी सवीना, अंकित कुमार उनि, कासिम दुल्ला खान सउनि,  हेड कांस्टेबल सोहन लाल, कांस्टेबल शिवलाल, रमेश कुमार

Related post