जोधपुर ग्रामीण का 15000 रुपए ईनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार


उदयपुर. सविना थाना पुलिस ने जोधपुर ग्रामीण का 15000 रुपए इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी फूलचंद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है.
इस चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर लोकेन्द्र दादरवाल के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में
वांछित अपराधियों की धरपकड करने के निर्देशों की पालना में थाना सविना पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा तकनीकी संसाधनो का इस्तेमाल कर स्थाई वारंटी की सरगर्मी से तलाश कर की। फिर न्यायालय एसीजेएम बिलाडा के प्रकरण सख्ंया 431/2009 में स्थाई
वारण्टी जोधपुर बिलाड़ा निवासी भगवती लाल बुनकर को डिटेन कर पुलिस थाना बिलाडा को सुपुर्द किया गया। उक्त वारण्टी पर 15000 रूपये का ईनाम जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा घोषित किया हुआ है।