प्रस्तर शिल्प कला प्रदर्शनी ‘शिवम्’ का हुआ शुभारंभ

 प्रस्तर शिल्प कला प्रदर्शनी ‘शिवम्’ का हुआ शुभारंभ

उदयपुर. शहर में कला गतिविधियों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध कश्ती फाउंडेशन, टीम एन एफर्ट और अर्बन रूट्स के तत्वावधान में ख्यात शिल्पकार व सृजनधर्मी शिक्षक हेमंत जोशी की प्रस्तर शिल्प कला प्रदर्शनी ‘शिवम्’ का शुभारंभ सोमवार शाम को हुआ।

सुखेर में आयोजित हो रही इस तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया और कला—संस्कृति प्रेमी नित्या सिंघल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर श्रद्धा मुर्डिया ने कहा कि स्क्रेप स्टोन से बनी ये कलाकृतियों कलाकार के

कला—कौशल और रचनाधर्मिता का जीवंत उदाहरण है।उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश संवहित होने की भी जानकारी दी। नित्या सिंघल ने पाषाणों में प्राण फूंकते कलाकार और विभिन्न मूर्त—अमूर्त भावों को पत्थरों से आकार देने की

कला को संरक्षित करने के लिए आमजन को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेवाड़ अंचल में इस प्रकार के कलाकार बहुत कम है जो ‘वेस्ट’ से ‘बेस्ट’ सृजन करने की क्षमता को धारण किए हुए हैं। शुभारंभ समारोह दौरान गायक एकार्थ पुरोहित, श्रेयांस, भूमिका द्विवेदी

व निशांत कंठालिया ने लाइव म्यूजिक के माध्यम से माहौल को रसमय बनाया। शिल्पकार जोशी द्वारा बनाइ गई शिल्प कृतियों को देख दर्शक सम्मोहित हो गए। इस मौके पर ख्यातनाम वास्तुकार सुनील लड्ढा,अर्बन रूट्स के विश्वजीत पानेरी, प्रमुख उद्यमी चिरंजीव सिंह ग्रेवाल,

मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत, नीरज शर्मा, दिल्ली से आए शिल्पकार सुरेश कुमार व असुरवेद, समाजसेवी चंद्रेश व्यास, गजल गायक कपिल पालीवाल, चित्रकार चित्रसेन,

चेतन औदीच्य व नीलोफर मुनीर, सुनील भट्ट, कुणाल, विपुल वैष्णव, गजाला सहित बड़ी संख्या में शहरवासियों ने यहां प्रदर्शित किए गए शिल्पों को देखा और इसकी सराहना की।

Related post