कॉप दिवाली फेस्ट योजना का प्रथम मिनी ड्रा निकला, मिली बाइक
उदयपुर. सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड उदयपुर द्वारा कॉप दिवाली फेस्ट योजना का प्रथम मिनी ड्रा समाजसेवी प्रतीम तम्बोली ने निकाला। भंडार महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने बताया कि मिनी ड्रा में प्रथम पुरस्कार हीरो एचएफ-100 मोटरसाइकिल के
विजेता मनोहर सिंह कूपन नंबर 11592 रहे, द्वितीय पुरस्कार वाशिंग मशीन केल्वीनेटर 7 केजी के विजेता ओम प्रकाश सोनी कूपन नंबर 13184 एवं प्रियदर्शिनी आमेटा कूपन नंबर 16666 रहे, तृतीय पुरस्कार केन स्टॉर ओटीजी 17 लीटर के विजेता
आरती तोषनीवाल कूपन नंबर 17464, मुकेश लौहार कूपन नंबर 19073 एवं आलोक कुमार चौहान कूपन नंबर 17662 रहे। सांत्वना पुरस्कार के रूप मे सेलो मार्क-2 टिफिन के 51 विजेता रहे। सभी विजेताओं के परिणाम भण्डार की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
सीईओ तंबोली ने प्रथम पुरस्कार के विजेता मनोहर सिंह से फोन पर बात कर बधाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय सहकारी बैक के प्रबन्ध निदेशक आलोक चौधरी सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजकुमार खाडियां आदि उपस्थित थे।