मेमोरी मेन ऑफ इंडिया का विशेष सत्र रॉकवुड्स स्कूल में हुआ
उदयपुर. रॉकवुड्स स्कूल में मंगलवार को देश के जाने-माने यंगेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने एक विशेष सत्र लिया, जिसमें विद्यार्थियों ने व्यक्तित्व विकास और अभ्यास सत्र में भाग लिया।
इसमें जाना कि किस प्रकार अपने दिमागी प्रभाव से आत्म विश्वास को जगाया जाए और अपने फोकस को बढ़ाया जाए।
विशेष सत्र की जानकारी देते हुए संस्था निदेशक श्रीमान् दीपक शर्मा ने बताया कि
‘मेमोरी मैन ऑफ इंड़िया’ नाम से प्रसिद्ध साजन शाह ने देश-विदेश में नामचीन हस्तियों के साथ सेशन किए है। अपने सत्र में विद्यार्थियों को अपनी याददाशत बढ़ाने के साथ विशेष तकनीक के साथ, रीडिंग तेज करने के आसन गुर बताए। विद्यार्थियों ने इस सत्र में बढ़चढ़कर भाग लिया।