रॉकवुड्स के नीलय ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव
रॉकवुड्स हाई स्कूल के कक्षा दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट परिणामों ने संस्था का गौरव बढ़ाया है। जानकारी देते हुए संस्था प्राचर्या श्रीमती अंजला शर्मा ने बताया कि कक्षा बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों में बेहतरीन परिणाम देने वालो की संख्या काफी रही ।
इनमें कक्षा बाहरवी का नीलय डांगी 99.4 प्रतिशत हासिल करने वाला कॉमर्स का विद्यार्थी स्कूल टॉपर रहा।
वही विज्ञान संकाय में निकिता नेहरा ने 96.6, आर्ट्स में दीया शर्मा व मेहल सालवी 94.2 ने प्रतिशत हासिल किए।
कक्षा 10 में मानवेंद्र सिंह ने 98 प्रतिशत, नित्या चौधरी ने 97.4 व दिशा छीपा ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वही 19 विद्यार्थी कक्षा 10 में और 31 विद्यार्थी कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले रहे।
संस्था चेयरपर्सन, श्रीमती अलका शर्मा और संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने उत्कृष्ट परिणाम देने वाले छात्रों को बधाई प्रेषित की ।