सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जैव विविधता बढ़ाने व सुविधाओं के विस्तार पर करें फोकस : संभागीय आयुक्त
जन्तुआलय विकास ट्रस्ट की बैठक सोमवार सुबह संभागीय आयुक्त कार्यालय के मिनी सभागार में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट की अध्यक्षता तथा जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की उपस्थिति में हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त ने सत्र की प्रथम बैठक में वर्षपर्यन्त की कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने तथा बैठक में पर्यटन विभाग सहित पर्यटन से जुड़ी अन्य इकाईयों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगामी 25 मई को अगली बैठक रखने के निर्देश दिए।
बैठक के प्रारंभ में सदस्य सचिव उप वन संरक्षक डी के तिवारी ने सज्जनगढ़ अभ्यारण्य और बायोलॉजिकल पार्क से ट्रस्ट को हुई आय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस पर ट्रस्ट अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त श्री भट्ट ने पिछले वर्ष की तुलना में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उदयपुर प्राकृतिक और ऐतिहासिक समृद्धता के कारण पर्यटकों का पंसदीदा स्थल है। यहां की जैव विविधता भी अतूल्य है, लेकिन पर्यटकों को इसकी जानकारी नहीं होती है। उन्होंने सज्जनगढ़ अभ्यारण्य और बायोलॉजिकल पार्क सहित बटरफ्लाई गार्डन, बर्ड पार्क, बागदडा में बन रहे क्रोकोडाइल पार्क आदि के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई। साथ ही इन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सत्र की प्रथम बैठक में वर्षपर्यन्त की कार्ययोजना पर चर्चा होनी चाहिए। इन स्थलों को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, इस विषय में विशेषज्ञों की राय लेकर कार्य योजना तैयार की जाए। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में जन्तुआलय विकास ट्रस्ट का नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगामी 25 मई को दोबारा बैठक रखने, इसमें ट्रस्ट के सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने, उपनिदेशक पर्यटन के साथ ही गाइड एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, ट्यूर एण्ड ट्रावेल्स एसोसिएशन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर गोविन्द टांक, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी सदस्य राहुल भटनागर, पीडब्ल्यूडी एसई अशोक कुमार, डॉ तेज राजदान आदि उपस्थित रहे।