रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा पर पुनर्विचार एक नया दृष्टिकोण विषयक सेमिनार 31 को

 रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा पर पुनर्विचार एक नया दृष्टिकोण विषयक सेमिनार 31 को

रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दक्षिणी राजस्थान में कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन की शिक्षा पद्धति को ध्यानार्थ रखते हुए शिक्षा पर पुनर्विचार – एक नया दृष्टिकोण विषयक पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में प्रथम बार अरुण राजामणि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक, प्रेस और मूल्यांकन(साउथ एशिया) शिरकत करेंगे।

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य विश्व प्रसिद्ध कैंब्रिज शिक्षाशास्त्र की महत्त्वता का पता लगाने और एक नई शैक्षिक यात्रा शुरू करना है । रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया की इस सेमिनार में अरुण राजामणि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक, प्रेस और मूल्यांकन(साउथ एशिया) व कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन साउथ एशिया के रिजनल डायरेक्टर महेश श्रीवास्तव, कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम के संपूर्ण मार्ग, इसके लाभ, वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर प्रभाव, तुलनात्मक विश्लेषण और ए-लेवल के बाद कैरियर की प्रगति पर इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन 31 मार्च रविवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल सभागार में आयोजित होगा। कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन साउथ एशिया के रिजनल डायरेक्टर महेश श्रीवास्तव ने बताया की यह सेमिनार उदयपुर के छात्रों के लिए एक स्वर्णिम मौका है बच्चों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुसार शैक्षणिक योग्यताओं के तहत ग्लोबल रूप से तैयार करना है ।

रॉकवुड्स और कैंब्रिज विद्यालय के मध्य छात्रों के शैक्षिक स्तर पर आदान प्रदान से बच्चों में एक वैश्विक स्तर पर आधुनिक शिक्षा मिलेगी। रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डा. वसुधा नीलमणि ने बताया की दक्षिणी राजस्थान में एक मात्र रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल ही इस तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के शैक्षणिक संस्थाओं से संबद्धता करके एक नई शिक्षा का संचार करता है।

सेमिनार में प्रवेश पूर्व निर्धारित पंजीयन के अनुसार मिलेगा।

प्रवेश के लिए लिंक https://shorturl.at/bv079 पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।साथ ही
9828044818 , 9828026990 नंबर पर संपर्क कर सकते है

Related post