सी.पी.एस. व राॅकवुड्स के निदेशक दीपक शर्मा सिंगापुर में सम्मानित
सी.पी.एस. व राॅकवुड्स स्कूल, उदयपुर के निदेशक – श्री दीपक शर्मा को दैनिक भास्कर द्वारा ‘साउथ इस्ट एशिया, बिजनेस आइकन’ पुस्कार से सिंगापुर में सम्मानित किया गया।
निदेशक – दीपक शर्मा को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्रा में नवीन प्रयोगों के माध्यम से विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों के लिए दिया गया है। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए, उन्हें सुस्ंकृत व योग्य नागरिक बनाने के लिए तथा विभिन्न कौशलों में दक्ष बनाने हेतु आधुनिकतम सुविधाएँ व तकनीकी भी उपलब्ध कराई है। जिसके परिणाम स्वरूप सी.पी.एस. व राॅकवुड्स स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
विद्यालय की चैयरपर्सन – अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक – अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक – विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या पूनम राठौर, प्रधानाध्यापिका – कृष्णा शक्तावत ने एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनाएँ दी।