सेंट्रल पब्लिक स्कूल की दिव्यांशी और जयादित्य का मानक इंस्पायर अवार्ड में चयन
उदयपुर, 9 मई, 2024 सेंट्रल पब्लिक स्कूल, उदयपुर के दो प्रतिभाशाली छात्रों, दिव्यांशी यादव और जयादित्य पंवार को मानक इंस्पायर अवार्ड में भाग लेने पर सम्मानित किया गया। प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपयों की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। दोनों छात्रों ने महात्मा गांधी स्कूल, गोवर्धन विलास में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में अपनी नवीन परियोजनाएं प्रस्तुत की।
दिव्यांशी यादव ने हाइड्रोलिक क्रेन मॉडल विकसित किया, जबकि जयादित्य पंवार ने सौर ऊर्जा से चलने वाला मोबाइल चार्जर डिजाइन किया। दोनों परियोजनाओं को प्रदर्शनी में उपस्थित लोगों और निर्णायकों से महत्वपूर्ण प्रशंसा मिली। यह कार्यक्रम केंद्रीय स्तर के कार्यक्रम का हिस्सा था, जिसमें उदयपुर जिले से 5,000 से अधिक प्रविष्टियाँ शामिल थीं। इनमें से 269 का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया तथा जिलास्तरीय प्रतियोगिता में 143 मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की चैयरपर्सन – श्रीमती अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक – श्री अनिल शर्मा, संयुक्त निदेशक – श्री विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक- सुनील बाबेल, प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौर, प्रधानाध्यापिका – श्रीमती कृष्णा शक्तावत एवं समस्त विद्यालय परिवार ने दोनों छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनकी निरंतर सफलता की कामना की।