इंस्पायर अवार्ड मानक योजना कार्यक्रम डीएलईपीसी का हुआ उद्घाटन

 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना कार्यक्रम डीएलईपीसी का हुआ उद्घाटन

उदयपुर 8 मई। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना कार्यक्रम डीएलईपीसी का उद्घाटन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गोवर्धन विलास में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक चंद्रशेखर जोशी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि आरएससीईआरटी के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह गौड़ व विशिष्ट अतिथि गिर्वा के सीबीईओ कुंज बिहारी भारद्वाज थे। स्वागत उद्बोधन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुनाथ पालीवाल ने दिया। कार्यक्रम का विस्तृत परिचय मुरलीधर चौबीसा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, (मुख्यालय) माध्यमिक ने प्रस्तुत किया।

संयोजक जोशी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 के चयनित विद्यार्थी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। प्रदर्शन को लेकर विद्यार्थियों में खासा जोश व उत्साह देखा गया। जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए 118 पंजीकृत विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में विज्ञान की तरह अनुशासन हो, बच्चें अपने दृष्टिकोण को विकसित करें एवं अपनी आंतरिक क्षमताओं और बुद्धिबल के साथ जीवन में आगे बढ़े। सुरेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि चेतन अवस्था में रहकर विवेक बुद्धि से सकारात्मकता के साथ कार्य करना है। हमें आपनी शिक्षा की जड़ें मजबूत करनी चाहिए। कुंज बिहारी भारद्वाज ने कहा कि विज्ञान एवं तार्किक बुद्धि का विकास करते रहना चाहिए, विज्ञान जितना श्रेष्ठ है उतना ही सरल है।

भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा नियुक्त जूरी सदस्यों कृष्णा विश्वास, दीपज्योति तथा स्थानीय जूरी सदस्यों मनोज पाठक एवं मुकेश पारख ने मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन कर मूल्यांकन किया। डीईओ प्रभारी प्रत्युष जैन ने प्रदर्शनी संबंधित सभी पत्रावलियां तैयार कर फाइलिंग का कार्य प्रमुखता से संपादित किया।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, जीवन लाल मेघवाल, राजेश सैनिक, किरण बाला जीनगर, राजमल दक, भूपेंद्र कौर, रेणु थियोफ्ल्स, कुसुम रावल बृजबाला शर्मा प्रधानाचार्यों ने अपने प्रकोष्ठ की कमेटी के साथ कार्य को सुचारू गति प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ आए अध्यापकों और अभिभावकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानाचार्य मनोज पाठक ने किया एवं धन्यवाद नरेश काहाल्या ने दिया। प्रदर्शनी का समापन गुरुवार को होगा जिसमें राज्य स्तर हेतु चयनित प्रतिभागी एवं इस मेले में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Related post