जिला कलेक्टर ने किया भींडर और कानोड़ सीएचसी का निरीक्षण

 जिला कलेक्टर ने किया भींडर और कानोड़ सीएचसी का निरीक्षण

जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने सोमवार को जिले के भींडर और कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कानोड़ में जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट का निरीक्षण भी उन्होंने किया।

कानोड़ सीएचसी में कलक्टर पोसवाल ने वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनको मिलने वाले इलाज एवं सरकारी योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ की को जानकारी ली। लंबे समय से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक एवं एक्सरे मशीन सहित सीएससी में डॉक्टरों की कमी की समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन भी उन्होंने दिया। कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फिल्टर प्लांट की समय पर सफाई करवाने और पेयजल सप्लाई सुचारू रखने के निर्देश दिए।

भींडर सीएचसी में भी जिला कलक्टर ने मरीजों से उनके हाल जाने और स्टोर, निःशुल्क दवाई काउंटर, निःशुल्क जांच व्यवस्था, लैब आदि का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने और मरीजों को उचित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कानोड़ तहसीलदार रणजीत सिंह यादव, भींडर तहसीलदार सतीश पाटीदार, भींडर ब्लॉक सीएमओ डॉ साकेत जैन सहित कई नगरवासी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related post