मच्छर जनीत रोगों को फैलने से रोकना हमारी प्राथमिकता – डॉ आदित्य

 मच्छर जनीत रोगों को फैलने से रोकना हमारी प्राथमिकता – डॉ आदित्य

मलेरिया क्रश कार्यक्रम की समीक्षा बैठक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत आज शहरी स्वास्थ्य संस्थानों की समीक्षा बैठक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 14 गोवर्धन विलास पर आयोजित की गई जिसमें डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन,एपीडीमीयोलोजिस्ट डॉ सत्य नारायण वैष्णव,दाडम दास वैष्णव,शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी,एल एच वी और पीएचएम ने भाग लिया।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि मलेरिया क्रश कार्यक्रम 1 अप्रैल से 14 मई तक चलाया जाएगा जिसमें मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट एक्टिविटी की जायेगी। लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।समय समय पर मलेरिया और डेंगू के लिए घर घर सर्वे करवाया जायेगा।

सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने सभी एलएचवी और पीएचएम को निर्देश दिए कि समय पर सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। मीटींग मे ये भी निर्देश दिए की पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष पॉजिटिव केसेस की संख्या आधी होनी चाहिए, इस हेतु आज से समस्त चिकित्सा अधिकारी तैयारी रखे.

समस्त केन्द्रो पर दवाई एवम समस्त जांचे का लाभ मरीजों को नियमित मिलता रहे ये भी सुनिश्चित करें!सभी चिकित्सा अधिकारीयों को आपने अधीनस्थ स्टाफ को सहयोग करने के निर्देश दिए। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीछोली के प्रभारी डॉ राकेश पितलिया बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहे। इसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Related post