उदयपुर में हुई नाक कान गले की नेशनल कॉन्फ्रेंस, 300 से ज्यादा सर्जन ने की शिरकत  

 उदयपुर में हुई नाक कान गले की नेशनल कॉन्फ्रेंस, 300 से ज्यादा सर्जन ने की शिरकत  

पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज और मेवाड़ मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की तत्ववधान में तीन दिवसीय नाक कान गले की नेशनल कांफ्रेंस लाभगढ़ रिसोर्ट में आयोजित हुई जिसमे देश भर से 300 से ज्यादा ईएनटी सर्जन ने शिरकत की.

आयोजन सचिव डॉ. शिव कौशिक ने बताया कि कांफ्रेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुल अग्रवाल, गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रीति अग्रवाल व अमन अग्रवाल एवं विशिष्ठ अतिथि सीएमएचओ डॉ शंकर बामनीआ, जॉइंट डायरेक्टर डॉ ज़ुल्फ़िकार क़ाज़ी, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ आनंद गुप्ता, डॉ एम एम  मंगल(डीन pmch), और वाईस चाँसलर डॉ ए पी गुप्ता ने किया.

डॉ कौशिक ने बताया कि ऑर्गनाइज़िन कमीटी में चैरपर्सन डॉ रिचा गुप्ता, ट्रेज़रार डॉ महेश, चेयरमैन साइंटिफिक कमीटी डॉ श्वेता, पैट्रन डॉ ए के गुप्ता व डॉ पी सी जैन रहे. कॉन्फ्रेंस में देश भर से लगभग 320 ईएनटी सर्जन ने शिरकत की.

कॉन्फ्रेंस में पहले दिन टेम्पोरल बोन वर्कशॉप आयोजित हुई. वहीँ दूसरे दिन देश के विख्यात ईएनटी सर्जन डॉ जे.म हंस, डॉ रवि रामलिंगम, डॉ सतीश जैन, डॉ विज्येंदिरा, डॉ हल्दीपुर, डॉ एस पी दूबे, डॉ संजय अग्रवाल ने लाइव सर्जिकल डेमन्स्ट्रेशन किया.

कांफ्रेंस में डॉ पी सी अजमेरा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया.

Related post