ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मध्य रात्रि कों किया आकस्मिक निरीक्षण

 ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मध्य रात्रि कों किया आकस्मिक निरीक्षण

लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी व ज़िला कलेक्टर  अरविंद पोसवाल शनिवार मध्य रात्रि को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने विभिन्न एफ एस टी टीम की कार्यवाही का निरीक्षण किया।

पोसवाल विधानसभा क्षेत्र मावली पहुंचे जहां डबोक चौराहे पर तैनात एफ एस टी टीम का किया निरीक्षण किया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही एफ एस टी दलों की तैनाती कर दी गई हैं और उन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया है। ये टीम क्षेत्र भ्रमण कर यह पता लगा रही हैं कि  कहीं पर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। साथ ही वाहनों की चेकिंग एवं उनके गंतव्य का रिकॉर्ड संधारण किया जा रहा है।

आयोग के निर्देशानुसार पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। जिला कलक्टर ने एफ एस टीम सदस्यों को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि वे थोड़ी थोड़ी देर में जगह बदलते रहे और कम से कम 50 वाहनों की जांच अवश्य करें। कलक्टर ने निर्देश दिए कि एफ एस टी टीम यह सुनिश्चित करें कि आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं करें। दल प्रभारी इसका विशेष ध्यान रखें और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

दल द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना निर्धारित प्रपत्र में समय पर प्रेषित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, मावली उपखंड मजिस्ट्रेट मनसुख राम डामोर तथा तहसीलदार डॉ. रमेश चंद्र बढेरा, निजी सहायक माखनलाल मीणा इस दौरान साथ रहे।

Related post