उदयपुर के स्पर्श वुमन होस्पिटल को मिले तीन नेशनल अवार्ड

 उदयपुर के स्पर्श वुमन होस्पिटल को मिले तीन नेशनल अवार्ड

महिला स्वास्थ्य को समर्पित उदयपुर के स्पर्श वुमन होस्पिटल को तीन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिसमे मरीजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा अनुभव, मरीजों को बेहतर सुरक्षा एवं एकीकृत सेवाएं शामिल है.

महिला प्रसूति, लेर्पोस्कोपी एवं निःसंतानता निवारण आदि की विशिष्ट सेवा के लिए अग्रणी स्पर्श वुमन होस्पिटल को यह अवार्ड ईकोनोमिक टाइम्स के द्वारा आयोजित नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड समारोह में दिया गया. स्पर्श वुमन होस्पिटल की डायरेक्टर डॉ मोनिका शर्मा (सीनियर गाइनिक, लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं आईवी एक्सपर्ट) को अवार्ड से सम्मानित किया गया.

गोरतलब है कि स्पर्श को लगातार तीसरे साल यह अवार्ड मिला है. इससे पहले साल 2022 और 2023में भी नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड मिल चुका है.

डॉ मोनिका शर्मा ने बताया कि “स्पर्श को इस वर्ष तिगुना सम्मान मिला है जिसकी ख़ुशी और हर्श हम अभिव्यक्त नहीं कर पारहे है.”

डॉ शर्मा ने बताया कि “यह सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि पूरे मेवाड़ के लिए सौभाग्य और गर्व की बात है की स्वास्थ्य सेवा में बड़े शहरों के बड़े नामी अस्पतालों को पीछे छोड़ उदयपुर के स्पर्श वुमन होस्पिटल ने देश में नाम किया.”

जानकारी के अनुसार यह ईकोनोमिक टाइम्स की ET HEALTH WORLD नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड का चौथा संस्करण था. देश के सेंकडो शहरों से कई नामी होस्पिटल को इसमें शोर्ट लिस्ट कर विभिन्न पहलुओं पर रिव्यु किया गया.

डॉ मोनिका शर्मा ने यह अवार्ड स्पर्श वुमन होस्पिटल की टीम को समर्पित किया एवं कहा कि “हमारी टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों का परिणाम है कि हम सर्व समाज की सभी महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रहे है. यह सम्मान, स्नेह और विश्वास बना रहे इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

Related post