Digiqole Ad Digiqole Ad

दक्षिणी राजस्थान में पहली बार होगी लाईव थ्री डी एडवांस गायनी लेप्रोस्कॉपी कार्यशाला

 दक्षिणी राजस्थान में पहली बार होगी लाईव थ्री डी एडवांस गायनी लेप्रोस्कॉपी कार्यशाला

एण्डोविजन 2022 में चर्चा करेंगे स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

उदयपुर । पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं से संबंधित बीमारियां ज्यादा सामने आ रही है लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके निदान भी आधुनिक विज्ञान में उपलब्ध हैं। वर्तमान में महिलाओं की विभिन्न समस्याओं में लेप्रोस्कॉपी का उपयोग जांच एवं निदान के लिए किया जा रहा है इसमें चीर फाड़ नहीं करके छोटा सा चीरा लगाया जाता है तथा सफलता दर भी अधिक है।

स्त्री एवं प्रसूति रोग से जुड़े एडवांस ट्रीटमेंट को लेकर उदयपुर में एण्डोविजन 2022 कार्यशाला और सिम्पोजियम का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। इस नवाचार और ज्ञानवर्धन से जुड़े आयोजन में देश के विभिन्न शहरों, उदयपुर शहर और आसपास के कई स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। स्पर्श वुमन हॉस्पिटल और उदयपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एण्ड गायेनेकोलॉजी सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में दक्षिणी राजस्थान के इतिहास में पहली बार इस कार्यक्रम में मरीजों पर लाईव थ्री डी एडवांस गायनी लेप्रोस्कॉपी की जाएगी। महिला निःसंतानता के मामलों में भी लेप्रोस्कॉपी से लाभ हो सकता है।

आयोजन चेयरपर्सन और स्पर्श वुमन्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ मोनिका शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में समय समय पर नवीन आविष्कार होते रहते हैं ऐसे में चिकित्सकों को इन नवाचारों से अवगत रहना चाहिएए इस बात को ध्यान में रखकर एण्डोविजन 2022 का आयोजन किया गया है, यह चिकित्सकों के लिए ज्ञानवर्धन का बेहतरीन अवसर साबित होगा। 

एण्डोविजन 2022 के पहले चरण में सांइटिफिक कार्यक्रम में ऑपरेटिव वर्कशॉप के तहत बेसिक पेल्विक एनाटॉमी और टीएलएच के चरणों के बारे में टोटल लेप्रोस्कॉपिक हिस्टेरोक्टॉमी गोवा से आए डॉ विक्रम दुकले द्वारा की जाएगी, वहीं सभी पेल्विक स्पेसेज और रेट्रोपेरिटोनियल एनाटॉमी के बारे में लेप्रोस्कॉपिक नर्व स्पेरिंग रेडिकल हिस्टेरोक्टॉमी तथा एंडोमेट्रियोसिस ग्रेड 4 के लेप्रोस्कॉपिक कन्जरवेटिव मैनेजमेंट का लाइव प्रदर्शन महाराष्ट्र के डॉ नितिन गोरपडे करेंगे। यूओजीएस अध्यक्ष डॉ प्रकाश जैन ने बताया कि पुराने निशान या समस्याओं के साथ लेप्रोस्कॉपिक हिस्टेरोस्कॉपी का लाइव प्रदर्शन डॉ मोनिका शर्मा द्वारा किया जाएगा।  

डॉ मोनिका शर्मा ने बताया कि एण्डोविजन 2022 के दूसरे भाग में वाद विवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहले विषय एंडोमेट्रियोसिस के तीसरे या चौथे चरण में सर्जिकल मैनेजमेंट की तुलना में मेडिकल मैनेजमेंट बेहतर तथा दूसरे विषय ओवेरियन मास में लेप्रोक्टॉमी उपचार के लिए विकल्प है लेप्रोस्कॉपी नहींए पर पक्ष.विपक्ष अपने विचार रखेंगे। वाद.विवाद के निर्णायक डॉ विजया सोनी, डॉ प्रदीप बंदवाल और डॉ रमा सिंह रहेंगे।

यूओजीएस सचिव डॉ प्रदीप बंदवाल ने बताया कि जटिलताओं को बाधा नहीं बनने देए रास्ता निकाले और बाहर आएं विषय पर पैनल डिस्कशन होगा जिसमें डॉ अंजना वर्माए डॉ सुधा गांधी पेनलिस्ट होंगे तथा डॉ मोनिका शर्मा और डॉ विक्रम दुकले मध्यस्थता करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में रेडिकल लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी एंड रेट्रोपेरिटोनियल एनाटॉमी पर डॉ नितिन घोरपड़े का व्याख्यान होगा जिसमें डॉ अरूण गुप्ता, डॉ सुनिता माहेश्वरी और डॉ प्रकाश जैन चेयरपर्सन होंगे। डॉ मोनिका शर्मा द्वारा प्रजनन क्षमता बढ़ाने के लिए लेप्रोस्कॉपी सर्जरी पर व्याख्यान होगा जिसमें डॉ राजरानी शर्माए डॉ, प्रदीप भटनागर, डॉ कौशल चुण्डावत और डॉ मधुबाला चौहान चेयरपर्सन होंगे। कार्यक्रम में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ लाखन पोसवाल और आईएमए उदयपुर के अध्यक्ष डॉ आनन्द गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *