Digiqole Ad Digiqole Ad

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022: 20 हजार वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा

 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022: 20 हजार वरिष्ठ नागरिक करेंगे तीर्थ यात्रा

राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवायेगी। इनमें से 18 हजार यात्रियों को रेल द्वारा एवं 2 हजार यात्रियों को हवाई जहाज द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। यात्रा के लिए आवेदन 16 जून, 2022 से 10 जुलाई 2022 तक किए जा सकेंगे।

देवस्थान विभाग के आयुक्त करण सिंह ने बताया कि रेल द्वारा रामेश्वरम व मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी व सोमनाथ, वैष्णोदेवी व अमृतसर, प्रयागराज व वाराणसी, मथुरा-वृंदावन, सम्मेदशिखर व पावापुरी, उज्जैन व औंकारेशवर, गंगासागर, कामाख्या, हरिद्वार व ऋषिकेश, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी तथा पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी।

तीर्थ यात्रा के लिए पात्रता

सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए नागरिक का राजस्थान का मूल निवासी होने के साथ ही एक अप्रेल, 2022 को आयु 60 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। वह आयकरदाता नहीं हो तथा पूर्व में राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ नहीं लिया हो। भिक्षावृत्ति पर जीवन यापन करने वाले योजना के पात्र नहीं होंगे। यात्रा करने वाले व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो तथा किसी प्रकार के संक्रामक रोग जैसे टी.बी., कांजेस्टिव, कार्डियक, श्वास में अवरोध, कोरोनरी अपर्याप्तता, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक व्याधि, कुष्ठ आदि रोग से ग्रसित नहीं हो। यात्री को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगा होने के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयुक्त होना आवश्यक है।


70 वर्ष से अधिक के यात्री सहायक भी ले जा सकेंगे साथ

उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है और जीवन साथी साथ में यात्रा नहीं कर रहे हैं तो वह अन्य व्यक्ति को सहायक के रूप में ले जा सकेंगे। ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में यात्रा के लिए आवेदन किया था और लॉटरी में चयनित होने के बावजूद यात्रा नहीं की, ऐसेे आवेदक योजना में पात्र नहीं होंगे।


आवेदन की प्रक्रिया

आवेदक देवस्थान विभाग की वेबसाइट देवस्थान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर दिए लिंक के माध्यम से अथवा सीधे ईदेवस्थान डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदक एवं उनके साथ जाने वाले सहायक अथवा पति-पत्नी दोनों के पास जनआधार होना आवश्यक है।

आवेदन पत्र में अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्थलों को वरीयता क्रम में अंकित करना होगा। यात्री का चयन जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित यात्रियों की सूची जिला कलेक्टर कार्यालय, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय एवं वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

चयनित यात्रियों को यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र पेश करना होगा।

आवेदक फॉर्म भरने में आ रही तकनीकी समस्या के लिए 0141-2923654 पर तथा अन्य जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष नं. 0294-2410330 पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *