डूंगरपुर के दो थानधिकारी, एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल 3.5 लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तार
जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आज डूंगरपुर में कार्यवाही करते हुए दो थानाधिकारियों एवं दो कॉन्स्टेबल को शराब ठेकेदारों से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी टीम ने थम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना, कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान बारहट, हेड कॉन्स्टेबल भोपाल सिंह एवं कांस्टेबल जगदीश बिश्नोई को दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए 3.30 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर एसीबी को परिवादी से शिकायत मिली थी कि उसके शराब व्यवसाय को निर्बाध रूप से चलने देने, एवं उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों में कार्यवाही हल्की करने के एवज में थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने 2.5 लाख रूपये व कोतवाली थानाधिकारी दिलीप दान ने 80 हज़ार रूपये जिला पुलिस अधीक्षक के नाम पर मासिक बंधी के रूप में मांगे. मांगी गई रकम नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है. यहाँ तक की हेड कांस्टेबल भोपालसिंह के ज़रिये पूर्व में 5 लाख रूपये वसूले भी जा चुके है.
एसीबी एडीजी दिनेश एम एन ने बताया कि शिकायत मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बजरंग सिंह शेखावत के नेत्रत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.
एसीबी की एक टीम ने डीएसपी परमेश्वर दयाल के नेत्रत्व में ट्रेप कार्यवाही करते हुए थम्बोला थानाधिकारी भैय्यालाल अंजना एवं हेड कांस्टेबल भोपाल सिंह को 2.5 लाख रूपये रिश्वत पकड़ा. वहीँ दूसरी टीम ने कोतवाली थानाधिकारी दिलीपदान बरहट और कांस्टेबल जगदीश विश्नोई को परिवादी से 80 हजार रूपये लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया.
मामले में अभियुक्त कांस्टेबल भोपाल सिंह ने परिवादी से पूर्व में जो 5 लाख रूपये वसूले थे एसीबी टीम को तलाशी के दौरान भोपालसिंह के कमरे में अलमारी से बरामद हुए.
मामले में संलिप्त उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
इनपुट: ARLive News