फतेहनगर एसएचओ का बेटा 4.5 लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एसएचओ फरार
एसीबी जयपुर द्वारा फतेहनगर एसएचओ सुरेश मीणा और डबोक हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को रिश्वत के मामले में ट्रेप किया है, वही कार्यवाही करते हुए एसएचओ का बेटा स्वयं दलाल के रूप में 4.50 लाख रूपये लेते गिरफ्तार किया गया.
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर प्रथम इकाई द्वारा आज उदयपुर में कार्यवाही करते हुए दलाल सौरभ मीणा (आरोपी एसएचओ का पुत्र) को फतेहनगर एसएचओ सुरेश मीणा के लिए परिवादी से 4.50 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि पुलिस थाना डबोक में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले में कार्यवाही नहीं करने के एवज में अनुसंधान अधिकारी सुरेश मीणा (एसएचओ, फतेहनगर) और डबोक थाना हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने 8 लाख रूपये रिश्वत की मांग की.
शिकायत मिलने पर एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलोक शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन उप अधीक्षक नीरज गुरनानी मय टीम द्वारा कर उदयपुर में ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया, जिस दौरान आरोपी एसएचओ सुरेश मीणा का पुत्र सौरभ मीणा निवासी आरबी गैलेक्सी देबारी को परिवादी से 4 लाख 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया.
आरोपी एसएचओ सुरेश मीणा और हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को कार्यवाही की भनक लगते ही फरार होगाये जिनकी तलाश की जा रही है.