डूंगरपुर नगर परिषद् का अधिशासी अभियंता 45000 रु रिश्वत लेते गिरफ्तार

 डूंगरपुर नगर परिषद् का अधिशासी अभियंता 45000 रु रिश्वत लेते गिरफ्तार

उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर के जिला परिषद् कार्यालय में कार्यरत अधिशासी अभियंता को 45000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.

परिवादी ने एसीबी को शिकायत कर बताया कि ग्राम पंचायत सतु में मनरेगा कार्य के आवदेन करने पर कार्यालय जिला परिषद् डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव द्वारा कार्यो की स्वीक्रति हेतु स्वीकृत कार्य में सामग्री की किमत का दो प्रतिशत रिश्वत राशि के रूप में मांगी, जो की कुल 80000 रूपये होते है.

शिकायत मिलने पर एसीबी द्वारा मांग सत्यापन कार्यवाही की गई जिसमे अभियुक्त अधिशासी अभियंता अजय भार्गव ने परिवादी से 80 हज़ार रूपये की मांग कर पूर्व में अलग अलग 20000रु ग्रहण करने की सहमति देते हुए 45 हज़ार रूपये की मांग की पुष्टि हुई.

एसीबी उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी उमेश ओझा के निर्देशन में पुलिस निरक्षक रतन सिंह द्वारा ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमे आरोपी को 45000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया.

एसीबी टीम: हेड कांस्टेबल लाल सिंह, चंद्रकांत, कांस्टेबल दिनेश कुमार, प्रदीप भंडारी, अजय.  

Related post