चित्तौड़गढ़ में सरपंच 2.40 लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए एक सरपंच को 2.40 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार अभियुक्त सरपंच संजय सुखवाल उर्फ़ संजू सरपंच ग्राम पंचायत जाड़ना तहसील राशमी, जिला चित्तौड़गढ़ ने कब्ज़ाशुदा ज़मीन का पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत ली.
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत की कि सरपंच उससे पट्टा जारी करने के एवज में 3.40 लाख रूपये रिश्वत मांग रहा है. शिकायत सत्यापन के दौरान सरपंच ने परिवादी से 1 लाख रूपये लिए.
एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी चित्तौड़गढ़ इकाई के एडिशनल एसपी कैलाश सांदू के निर्देशन में ट्रेप कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमे अभियुक्त संजय सुखवाल को परिवादी से 2.40 लाख रूपये लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया.