रॉकवुड्स हाई स्कूल के नव्यराज को राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक
उदयपुर. बी.एन. स्कूल में आयोजित 67वीं जिला स्तरीय अंडर 17 और 19 आयु वर्ग के राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के छात्र और छात्रा वर्ग में रॉकवुड्स ने अपना दबदबा कायम रखते हुए एक बार फिर स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि रॉकवुड्स हाई स्कूल के नव्यराज सिंह कक्षा दसवीं ने 10 मीटर पीप राइफल शूटिंग में 193 स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं अवनी जोशी कक्षा नवीं ने 186 स्कोर कर कांस्य पदक अपने नाम किया। विजेता विद्यार्थियों को संस्था प्राचार्या अंजला शर्मा ने बधाइयाँ प्रेषित की।