कीर्ति, शौर्या व सौम्य ने जीते स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन
उदयपुर. हाल ही में संपन्न हुई 67वी राज्य स्तरीय 17, 19 वर्ष छात्र/छात्रा तैराकी प्रतियोगिता 2023-24 में सेंट एंथोनी स्कूल के कीर्ति टाक, शौर्या राणावत व सौम्य खमेसरा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं।
मीडिया प्रभारी विकास होने बताया कि कीर्ति टाक छात्रा वर्ग 19 में 4 स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की, कीर्ति टाक ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्वर्ण पदक, 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले स्वर्ण पदक,
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्वर्ण पदक और 4* 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में स्वर्ण पदक प्राप्त किए शौर्या राणावत ने चार स्वर्ण पदक हासिल कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की।
शौर्या राणावत ने 400 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मी इंडिविजुअल मेडले एवं 200 मीटर बैकस्ट्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया और 4*100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
छात्र सौम्य खमेसरा ने दो स्वर्ण पदक और दो रजत पदक प्राप्त प्राप्त किया। सौम्य खमेसरा ने 400 मीटर फ्री स्टाइल व 400 मी इंडिविजुअल मेडले में स्वर्ण पदक एवं 800 मीटर फ्री स्टाइल
और 4 * 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रजत पदक प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य विलियम डिसूजा ने छात्र और उनके प्रशिक्षक को बधाई दी। आगामी SGFI द्वारा आयोजित नेशनल्स में भी अपनी जगह सुनिश्चित की।