खेरवाड़ा पुलिस ने 48 घंटे में किया लूट का खुलासा, एक नाबालिग डिटेन

 खेरवाड़ा पुलिस ने 48 घंटे में किया लूट का खुलासा, एक नाबालिग डिटेन

उदयपुर. खेरवाड़ा पुलिस ने लूट के मामले का 48 घंटे में खुलासा करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि खेरवाड़ा मुंडावाड़ा निवासी मिठालाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी. कहा था कि 5 अक्टूबर को वही उसकी काकी राधा, भुआ संगीता के साथ मेरी बाइक पर 

मुण्डवाडा से सरकारी  हॉस्पिटल खेरवाड़ा जा रहेंथे कि शाम करीब 07-08 बजे लिम्बडीया तिराहा के पास लगभग 4 बदमाशों ने हमे बाइक से जाते हुए रोककर मारपीट चालू कर दी तथा जेब में रखे 4000 हजार रूपये तथा काकी का पर्स ले लिया जिसमे 5000 रूपये थे। 

हम जैसे-तैसे वहा से अपनी जान बचाकर मोटरसाईकिल लेकर निकल गये व वापस हमारे गांव चले गये। हमारे तीनो के शरीर पर चोट लगने से रिपोर्ट देने मे देरी हो गयी। रिपोर्ट पर प्रकरण में थानाधिकारी द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

पुलिस टीम द्वारा घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर एफआईआर के आधार पर एक बालक को डिटेन किया जाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिस पर बाल अपचारी ने लूट करना स्वीकार कर अन्य 

अभियुक्तगण के नाम पते बताए। बाल अपचारी को निरूद्ध किया जाकर किशोर न्याय बोर्ड उदयपुर मे पेश किया गया। पुलिस टीम अन्य अभियुक्तगणों की तलाश कर रही है।

Related post