देशी हथकड शराब पर कार्यवाही : 600 लीटर वॉश नष्ट एवं 50 लीटर शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर. खेरवाड़ा पुलिस ने देशी हथकढ़ शराब पर कार्यवाही करते 600 लीटर वॉश नष्ट किया और 50 लीटर शराब जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव
के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा पर्वत सिंह एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव हेरम्ब जोशी के निकट पर्यवेक्षण में थाना खेरवाडा ने आबकारी विभाग के पीओ धुलाराम मय टीम के साथ संयुक्त रूप से गठित टीम के द्वारा अवैध देशी हथकडी महूवा शराब के विरूद्ध कार्यवाही मे बड़ी सफलता प्राप्त की।
कुल 600 लीटर वॉश नष्ट कर अवैध देशी शराब बनाने के उपकरण जब्त किये गये तथा 50 लीटर देशी हथकडी महूवा शराब जब्त कर 4 अभियुक्त को गिरफतार किया जाकर आबकारी अधिनियम मे 04 प्रकरण दर्ज किये।
गिरफ्तार आरोपी में खेरवाड़ा माली फला निवासी वखतराम, गोडला फला निवासी बंशीलाल, खोखड़रा फला निवासी महेश और धनोल फला निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया है.