ट्रक से बैट्री चोरी का आरोपी गिरफतार, दो बैटरियां बरामद
![ट्रक से बैट्री चोरी का आरोपी गिरफतार, दो बैटरियां बरामद](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231005-WA0029.jpg)
![ट्रक से बैट्री चोरी का आरोपी गिरफतार, दो बैटरियां बरामद](https://udaipurwale.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231005-WA0029.jpg)
उदयपुर. गोवर्धनविलास पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रक से बैटरी चोरी करने के मामले ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया के जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार, डॉ प्रियंका चौधरी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में
रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिरवा के निर्देशन में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए बैटरी चोरी के आरोप में कुंडाल हनुमान फला निवासी राहुल मीणा को गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की निशादेही से चुराई गई दो बेट्री बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि सराड़ा निवासी बेलाराम पटेल ने रिपोर्ट इस आशय कि दिनांक 24 सितंबर को रात्रि के समय बलिया पेट्रोल पम्प पर खड़ी ट्रक में से कोई अज्ञात चोर दो बेट्री चोरी करके ले गया है। उक्त घटना पर थाना गोवर्धनविलास पर प्रकरण संख्या 347 / 23 धारा 379 भादस में दर्ज किया गया।
उक्त घटना के पश्चात एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया व घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व आसूचना व परम्परागत पुलिसींग के अनुसार आसपास के क्षेत्र में सक्रिय बदमाशान की पहचान की गई व जिस पर संदिग्ध राहुल मीणा से पूछताछ कि तो उसने उक्त ट्रक से बेट्रीयां स्वीकार कर लिया।
जिसके कब्जे से चोरी कि बेट्रीया बरामद कर ली गई है। कार्यवाही टीम में राव अजय सिंह थानाधिकारी गोवर्धनविलास, देवी लाल एएसआई, कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह और ईश्वर कुमार थे.