5 लाख की अवैध एमडीएमए के साथ विदेशी युवक युवती गिरफ्तार
गोवर्धन विलास थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो विदेशी नागरिको को गिरफ्तार कर उनसे करीब 05 लाख की अवैध एमडीएमए जब्त की है
पुलिस ने नाइजीरियन युवक जोसफ व केन्याई युवती लिलियन को नाकाबंदी के दौरान दक्षिण विस्तार योजना रोड की तरफ से गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया की गिरफ्तार युवक एवं युवती उदयपुर में गवर्धन विलास में सुरों का फल बालाजी नगर,में किराये पर रहते थे, इनसे अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 05 लाख रूपये को जब्त कर गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- IPS निश्चय प्रसाद, थानाधिकारी अजय सिंह राव, हेड कांस्टेबल भगवती लाल, देवीलाल स.उ.नि. कांस्टेबल जितेन्द्र सिहं, जसवंत सिंह, निशा, कैलाश, शक्तिसिंह, पंकज धाकड, रणजीत सिंह हेड कांस्टेबल रमेश चन्द्र मंजु, तिलकेश, अजय