30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त, 1 गिरफ्तार
गोवर्धनविलास थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 232 कार्टन अवैध शराब जब्त की है जिसकी किमित करीब 30 लाख रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह मेवाड़ा व सीओ गजेंद्र सिंह राव के सुपरविजन में एसएचओ निश्चय प्रसाद एम प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा द्वारा नेशनल हाईवे पर काया पुलिया के पास की गई ।पुलिस ने अवैध शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर आरोपी नवीन सिंह निवासी माडा थाना नारनुंद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से विभिन्न ब्रांड के कुल 232 कार्टन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एसी की आड़ में शराब छुपा रखी थी जिसमे ब्लेंडर्स प्राइड अंग्रेजी शराब के 8 कार्टून, रॉयल स्टैग के 88, रॉयल चैलेंज के 50, ऑल सेशन के 85 एवं जेमसन आयरिश व्हिस्की का एक कार्टून कुल 232 कार्टून मिले। इस पर कंटेनर सहित अवैध शराब जब्त कर आबकारी एक्ट में आरोपी तस्कर नवीन को गिरफ्तार किया गया।