गुजराती एनआरआई की मौत का खुलासा, 2 गिरफ्तार

 गुजराती एनआरआई की मौत का खुलासा, 2 गिरफ्तार

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक एनआरआई पर्यटक की मौत के मामले का खुलासा करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी राव अजय सिंह ने बताया कि 10 दिसम्बर की रात को एनआरआई संजय कुमार पटेल निवासी टेक्सास यूनाइटेड स्टेट्स की सेक्टर 14 चुंगी नाका स्थित एक होटल के बाहर मौत हो गई थी. वे अपने कुछ दोस्तों के साथ गुजरात से उदयपुर घुमने आये थे.

पहले मौत का कारण एक्सीडेंट लग रहा था पर पुलिस अनुसंधान में कुछ और मामला सामने आया जिसके चलते दो आरोपियों हितेश उदासी उर्फ राहुल व दिवेश साहु उर्फ लंगडा को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक के साथी प्रगनेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि घटना वाली रात होटल के गार्ड ने उन्हें बताया कि संजय कुमार पटेल रिसेप्शन पर बैठे फ़ोन पर बात कर रहे थे तभी एक कार में कुछ लोग आये जिसने वे मिलने गए और वही कार के पास खड़े हुए बाते कर रहे थे, संजय ने कार सवार युवक को कुछ पैसे भी दिए जिसके बाद उनकी आपस में बहस हुई और कार चालक कार भागने लगा तो संजय कार की खिड़की में लटक गए.

कुछ दूरी पर उनका सिर पास में बिजली के लोहे के खंभे से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगये जिनको एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उनकी मृत्यु हो जाना बताया।  

घटना पर प्रकरण संख्या 446/23 धारा 384, 304 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार, डाॅ. प्रियंका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में राव अजय सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलासमय टीम द्वारा मामले में आरोपी हितेश उदासी उर्फ राहुल निवासी श्री राम अपार्टमेन्ट के पीछे थाना सविना व दिवेश साहु उर्फ लंगडा निवासी सिमेंट गली, काली बावडी, थाना धानमंडी जिला उदयपुर हाल निवासी किराये से बडबडेश्वर मन्दिर के पास, उदयपुर को गिरफतार किया गया है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मृतक व उसके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हुई थी व अभियुक्त कार को तेजगति से भगा कर ले गया तो संजय कुमार पटेल कार की खिडकी में लटक गया। जो आगे जाकर दुसरी कार से टकराने के बाद लोहे के पोल से टकरा कर नीचे गिर गया था।

अभियुक्त हितेश उदासी उर्फ राहुल के विरूद्ध पूर्व में धोखाधडी व मारपीट के कुल 02 प्रकरण दर्ज है व अभियुक्त दिवेश साहु उर्फ लंगडा के विरूद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास का 01 प्रकरण दर्ज है।

पुलिस थाना गोवर्धनविलास की टीम ने उक्त गंभीर घटना का 24 घंटे में खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

टीम सदस्यः- राव अजय सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास, धमेन्द्र सिंह बाघेला उ.नि., देवेन्द्र पुरी स.उ.नि, हेड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल दिनेश सिंह, भगवती लाल, जितेन्द्र सिंह, लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।

Related post