रॉकवुड्स विद्यालय में आयोजित हुआ एजुकेशन पर लीडरशिप कॉन्क्लेव

 रॉकवुड्स विद्यालय में आयोजित हुआ एजुकेशन पर लीडरशिप कॉन्क्लेव

रॉकवुड्स विद्यालय व माइंडलर के संयुक्त तत्वावधान में रॉकवुड्स विद्यालय परिसर में 9 दिसंबर को शिक्षा नीति, उसके उद्देश्य और उसकी तैयारी के संबंध में लीडरशिप काॅनक्लेव-एजुकेशन एन्यू का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विविध विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विश्वविद्यालयों के कुलपति व व्यवसायिक संस्थानों के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।

संस्था निदेशक दीपक शर्मा के स्वागत भाषण में उन्होंने प्रगतिशील शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण और स्कूल के समर्पण का उल्लेख किया।

आयोजन में मुख्य भाषण देते हुए बोर्डिंग स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष और डेली कॉलेज इंदौर के पूर्व प्रमुख डॉक्टर सुमेर सिंह ने भविष्य के लिए युवा नेताओं को विकसित करने की बात कही।

पैनल चर्चा में रोजगार क्षमता को बढ़ाना, भविष्य के लिए नए रोजगार और स्कूल से विश्वविद्यालय के बीच के अंतर को समाप्त करना आदि विषय शामिल थे।

Related post