रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल की लब्धि सुराणा का राष्ट्रीय स्कूल खेलो में चयन
67 वी राष्ट्रीय स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में लेंगी भाग
उदयपुर। रॉकवुड इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा एवं राष्ट्रपति पदक विजेता सुश्री लब्धि सुराणा राष्ट्रीय स्कूल स्केटिंग चैंपियन में चयनित की गई है।
स्कूल प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया की कुछ समय पूर्व पूना में इंटरनेशनल स्कूल की राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। प्रक्रिया में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल प्राप्त कर लब्धि में राष्ट्रीय खेलों में प्रमुख जगह बनाई। अब लब्धि 10 अप्रैल से 15 अप्रैल को मध्य प्रदेश के सतना में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम आई॰एस॰एस॰ओ॰ में रॉकवुड इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्रतिनिधित्व करेंगी।
रॉकवुड डायरेक्टर दीपक शर्मा, प्राचार्य वसुधा नीलमानी, रेणु राठौर आदि ने खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चएनित होने पर लब्धि को बधाई दी।