रॉकवुड्स स्काउट एंड गाईड के दल ने राजस्थान का किया नेतृत्व
इंडों बांग्लादेश फ्रेंडशिप कैंप दार्जिलिंग में विगत 26 फरवरी से 2 मार्च 2024 को आयोजित किया गया। जिसमें भारत दल के रूप में राजस्थान स्काउट एंड गाईड का नेतृत्व रॉकवुड्स हाई सकूल के 21 विद्यार्थियों के दल ने किया।
इस कैंप में 300 प्रतिभागी बांग्लादेश और 197 प्रतिभागी ने भारत की ओर से भाग लिया था। कला संस्कृति का आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत राजस्थान के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैंप फायर के दौरान टीम ने राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी।
इंडो बांग्लादेश कैंप में रॉकवुड्स के शाहिद मोहम्मद, दीपिका वाधवानी व शाहीना शरीफ ने प्रतिनिधित्व किया।