रॉकवुडस हाई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2024 को भुवाणा स्थित रॉकवुड्स हाई स्कूल में उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम रॉकवुड्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें रॉकवुड्स स्टाफ़ भी उपस्थित था। गणमान्य अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में एक घंटे योगाभ्यास सत्र संचालित किया गया। इसमें विभिन्न आसन सम्मिलित थे जो चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, योग निर्देशिका श्रीमती सविता वर्मा के निर्देशन में संपन्न हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में मंत्रोच्चार व जीवन में स्वास्थ्य व योग के महत्व को बताया गया। योग गुरू सविता वर्मा ने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक लगभग 21 आसन करवाए।
रॉकवुडस हाई स्कूल के भव्य प्रांगण में योग दिवस का आयोजन सफल एवं प्रेरणास्पद रहा। अंत में योग संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।