रॉकवुड्स स्कूल के पुष्पित चहल का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
रॉकवुड्स हाई स्कूल के कक्षा ग्यारवीं के छात्र पुष्पित चहल का बेसबॉल (अंडर–19)में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ। यह प्रतियोगिता 28 जनवरी से 2 फरवरी 2024 को इलेक्ट्रिक होम सी.सै. स्कूल 01, कोरबा में आयोजित होगी।
इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री दीपक शर्मा, प्राचार्या श्रीमती अंजला शर्मा ने छात्र को शुभकामनाएँ प्रेषित की।